"तिथियाँ कई कारणों से महत्त्वपूर्ण हैं। वे जीवन को व्यवस्थित करती हैं, विशेष अवसरों का स्मरण करवाती हैं; प्रियजनों के जन्मदिन और विवाह वर्षगाँठ याद रखने में सहायक होती हैं। तिथियाँ अतीत की प्रमुख घटनाओं का स्मरण करवाती हैं, ताकि इनसे हम कुछ सीख ले सकें। साथ ही महत्त्वपूर्ण घटनाएँ व प्रसंग हमें प्रेरित भी करते हैं। तिथियाँ घटनाओं को कालक्रमानुसार दर्ज करती हैं और इतिहासकारों को उनके बीच के संबंध को समझने में मदद करती हैं। तिथियाँ उसी दिन घटित पिछली घटनाओं को याद करने में मदद करती हैं। इस पुस्तक में लगभग 15,000 तिथियों का संकलन है। हर माह के प्रत्येक दिन के महत्त्वपूर्ण प्रसंग को इसमें प्रस्तुत किया गया है। तिथि कोश समाज, देश, प्रमुख विभूतियों के जन्म व निर्वाण दिवस, विशेष उपलब्धियों की तिथि आदि बताता है, जिससे न केवल इतिहास के विद्यार्थियों वरन् हर वर्ग के पाठकों का ज्ञानवर्धन होगा। यह सामान्य पाठकों के साथ ही इतिहास के अध्येताओं, लेखकों और पत्र-पत्रिकाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।"
Advertisement
Get insights into your website traffic, analyze your website's audience, and optimize your website for better results with Website Statistic.